लाडली बहना योजना से महिला बनेगी आत्म निर्भर: विधायक सुभाष बर्मा
कहा-गरीबो का अपना आवास हो इसके लिए नि:शुल्क भू खण्ड वितरण कर रहे मुख्यमंत्री

वैढ़न,सिंगरौली। विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित बर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार हर व्यक्ति को आत्म निर्भर बनाने की मंशा के साथ आत्म निर्भर मध्यप्रदेश आत्म निर्भर भारत की दिशा में आगे बड़ रही है। उन्होने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियो को लाडाली बनाने के साथ ही लाडली बहन योजना के तहत महिलाओ को प्रतिमाह 1 हजार के राशि का भुगतान सरकार करेगी। इससे महिलाऐ आत्म निर्भर बनेगी। विधायक श्री बर्मा मकरी में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा लोगो के जीवन में खुशहाली लाने की यात्रा है।
विदित हो कि देवसर विधानसभा क्षेत्रंतार्गत की ग्राम पंचायत मकरी में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि में एवं कलेक्टर श्री अरूण परमार के गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुई।विकास यात्रा को संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के मंशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विकास यात्रा निरंतर 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जायेगी। तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ से बंचित पात्र हितग्राहियो को विकास यात्रा के दौरान शत प्रतिशत लाभ वितरण किया जायेगा तथा उनके समस्याओ का निदान भी मौके पर उपस्थित अधिकारियो द्वारा किया जायेगा।
इसके पूर्व कार्यक्रम का सुभारंभ विधायक श्री बर्मा एवं कलेक्टर श्री परमार सहित संबंधित क्षेत्रो के पंच सरपंचो के गरिमामय उपस्थिति में मॉ सरास्वती के के चित्र के समंक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण के साथ किया गया। तथा विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन भी किया गया। विकास यात्रा में विधायक द्वारा विभिन्न योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बी.पी पाण्डेय, तहसीलदार सुमिता गुप्ता सहित संबंधित क्षेत्रो में सरपंच, पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।