अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को माड़ा पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली । माडा थाना पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते रेत से लोड एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराते हुए कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश व एएसपी शिव कुमार बर्मा के मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी माडा कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना माडा की गठित विशेष टीम द्वारा 21 22 की दरमियानी रात को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई करते हुए मयार नदी के पास में लाल रंग का ट्रैक्टर क्र. 10 35 डी चालक रेत लोड कर मयार नदी से ले जा रहा था जिसे मौके से रोका गया तो चालक द्वारा रेता के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। ट्रैक्टर चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर ट्रैक्टर को सुरक्षित थाना परिसर में खड़ा कराया गया है उक्त कार्रवाई में मुख्य रूप से निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, एचसी अमित जायसवाल बीएचसी देवेंद्र पांडेय आरक्षक राहुल सिंह आरक्षक कौशलेंद्र सिंह राकेश व अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।