विकास यात्रा में 5 करोड़ 60 लाख के निर्माण कार्यो का सिंगरौली विधायक ने किया भूमि पूजन
ग्राम पंचायत बरहपान,शासन,टूसाखांड, उर्ती पहुची विकास यात्रा, विधायक ने कहा-जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से जनकल्याण का कार्य कर रही है प्रदेश सरकार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरहपान,शासन,टूसाखांड, उर्ती पहुची विकास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्ल बैस ने विकास यात्रा में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा कि जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से जन कल्याण का कार्य मध्य प्रदेश सरकार लगातार कर रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, किसान हितेषी योजनाओं सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से सरकार पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी नल जल योजना के माध्यम से हर घर में टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा अब हमारे माताओ बहनो को हैन्ड पंम्प तक जाने की जरूरत नही होगी घर में टोटी के माध्यम से पेयजल प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से आज पूरे देश में निशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे आज देश के 83 करोड़ भारतवासी निशुल्क अनाज प्राप्त कर रहे हैं।
विधायक श्री बैस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर गरीब को पक्का आवास उपलंब्ध कराने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। इसके साथ हमारे मुख्यमंत्री जी सोचा जिन गरीबो के पास अपना आवास निर्माण करने के लिए भू खण्ड नही तो वे अपने आवास का निर्माण कैसे करेगे। मै धन्यवाद देता हू अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जिन्हे हर गरीब की चिंता रहती है। आज मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में गरीबो को नि:शुल्क भू खण्ड उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जब पिछले दिनो मुख्यमंत्री जी का जिले में दौरा हुआ था तब उनके द्वारा सिंगरौली जिले के 25 हजार गरीबो को नि:शुल्क भू खण्ड का उपहार दिया गया था। इसके लिए मै फिर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हू।
विधायक श्री बैस ने कहा कि माताओ बहनो को आत्म निर्भय बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना योजना बनाई गई है इस योजना के माध्यम से प्रत्येक महिला को हर माह 1 हजार रूपये दिये जायेगे। उन्होने बताया कि योजना की सुरूआत आगामी 5 मार्च से हो रही है आप सब आवेदन देकर योजना का लाभ उठाये। इसके पहले विधायक श्री बैस के द्वारा 5 करोड़ 55 लाख की लागत से भाड़ी टोला से छिवलहवा टोला तक बनाई जाने वाली सड़क तथा ग्राम पंचायत हर्रहवा में कामन सर्विस सेंटर भवन निर्माण लागत 4 लाख 46 हजार का विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के हितग्राहियो को लाभ वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री ऋषि पवार, वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, सूरज पाण्डेय, एकतीस चंद बैस, रामबृज चौरसिया, तहसीलदार प्रीति सिकरवार सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।