शराब के लिए पैसे न देने पर किशोर बालक ने कर दी थी विजय सिंह की हत्या
मोरवा पुलिस ने सिंगरौली औड़ी मार्ग पर हुयी हत्या का किया खुलासा, आरोपी किशोर गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को मोरवा थाना क्षेत्र के विजय सिंह विधायक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मोरवा पुलिस ने उसके दोस्त को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर नशे के हालत में की गई थी विजय की हत्या। आरोपी एक विधि विरुद्ध किशोर है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को मृतक विजय सिंह विधायक का शव पुलिस ने सिंगरौली औड़ी मार्ग के समीप से बरामद किया था। इस अंधी हत्या के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर संजीदगी से पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला था कि मृतक आखरी बार अपने दोस्त के साथ देखा गया था। मोरवा पुलिस के उपनिरीक्षक विनय शुक्ला ने आज उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल लिया।
इस मामले में निरीक्षक यू पी सिंह ने बताया कि मृतक विजय सोमवार देर शाम अपने दोस्त (विधि विरुद्ध किशोर) के साथ चटका में शराब पी, जिसके बाद दोनों एक दुकान पर गए, जहां और शराब पीने के लिए आरोपी ने विजय से पैसे की मांग की। विजय ने पैसे नहीं दिए उल्टा नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज कर दी। जिसके बाद दोनों वहां से चल दिए पर रास्ते में दोनों के बीच पुन: विवाद हुआ और आरोपी विधि विरुद्ध किशोर ने पास पड़े पत्थर से विजय पर वार कर दिया। घातक वार से विजय वही अचेत हो गया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल पास ही झाड़ियों में फेंक दी और घर चला गया।