मध्य प्रदेश

वन महकमा आँख बंद कर उम्भा जैसी घटना का कर रहा इंतजार

ट्रांसमिशन लाइन के नीचे बसाई जा रही अबैध कालोनी

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव टोला नकटू बैढन मोड़ के पास जंगल और गवर्मेन्ट ग्रांट के शामिल खाता जमीन पर मकान बनाने की छूट से लोगों में जमीन कब्जा करने की होड़ मची हुई है। सरहंग किस्म के लोग ट्रांसमिशन लाइन को भी नही छोड़ रहे हैं जिससे भविष्य में बड़ी घटना घटने की संभावना बढ़ती जा रही है।

 

ट्रांसमिशन लाइन के नीचे केवल यही नही इलाके के आधा दर्जन टावर से सटे मकान बना कर लोग आवाद हो गए हैं लोग जेसीबी मशीन से खुदाई करा कर टावर के फाउंडेशन तक निर्माण कराए जाने से पावरग्रिड के नियमो की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। वर्तमान समय बीजपुर में जमीन कब्जा करने की होड़ सी लगी हुई है जमीनी मामले में आयेदिन नए नए बिवाद उपज रहे हैं। तीन साल पूर्व दो पक्षों द्वारा सिरसोती में एनटीपीसी की जमीन पर अबैध कब्जा करने में गाँव के एक ब्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या तक हो चुकी है वहीं जंगल की जमीन पर अबैध तरीके से जोतकोड कब्जा करने में जरहा गाँव के राजो में भी दो साल पहले एक ब्यक्ति को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

 

इतना ही नही बीजपुर बाजार में जंगल की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने में एक साल पहले दो युवतियों समेत चार लोगों को बेरहमी से घसीट कर पीटा गया था। इसके बाद भी जमीनी विवाद यहाँ रुकने का नाम नही ले रहा बावजूद वन महकमा जमीन कब्जा करने की छूट देकर उम्भा जैसी बड़ी घटना होने के इंतजार में हैं। नकटू बैढन मोड़ पर गवर्मेन्ट ग्रांट और वनभूमि शामिल खाता में होरहे निर्माण का विरोध ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह गोड़, वनाधिकार सचिव सुभाष चंद, जयराम सिंह गोड़ सहित अनेक ने डीएम सोनभद्र सहित चीफ कंजरवेटर मिर्जापुर को पत्र भेज तत्काल कब्जा अभियान पर रोक की माँग की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV