अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी बारातियों से भरी बस, तीन की मौत
माड़ा के धरी में हुआ हादसा, दुर्घटना में आधा सैकड़ा बाराती घायल, आधा दर्जन गंभीर ,लंघाडोल से बारात लेकर वापस नवजीवन बिहार जा रही थी बस

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धरी में गुरूवार को भीषण दुर्घटना हो गयी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि आधा सैकड़ा सवारी घायल हो गये। प्रिया बस सर्विस नवजीवन बिहार से बारात लेकर लंघाडोल गयी थी जहां से गुरूवार सुबह 11 बजे बारात लेकर वापस आ रही थी। बस बारातियों को लेकर जैसे ही धरी गांव पहुंची सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी। पेड़ से बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही तीन बारातियों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बस में सवार आधा सैकड़ा बाराती घायल हो गये। घायल बारातियों में से एक दर्जन सवारियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे में बस के सामने दाहिने तरफ बैठे बारातियों में से मानिक केस पुत्र हीरालाल बियार उम्र 45 वर्ष, उमर केस बिंद पुत्र श्यामलाल बिंद उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी नवजीवन विहार व भाई लाल बियार पुत्र रिचक उम्र 50 वर्ष निवासी जबगढ़ थाना बरगवां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बस में सवार थे 70 सवारी, आधा दर्जन की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार प्रिया बस में तक़रीबन 70 की संख्या में बाराती सवार थे , जिनमे से लगभग 50 बरातियों को चोटे आई हैं और इनमें से बादल बियार 21 वर्ष, रामप्यारे 24 वर्ष, लक्षण साकेत, 30 वर्ष, श्रवण साकेत, 12 वर्ष, छत्रपाल सिंह, 41 वर्ष , राम मिलन 37 वर्ष, अरविंद साकेत 25 वर्ष , बहादुर सिंह 40 व सालिक राम 30 आदि की हालात गम्भीर है जिन्हे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घायलों से मिलने चिकित्सालय पहुंचे देवसर विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि
देवसर विधान सभा क्षेत्र में हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलने के पश्चात विधायक सुभाष राम चरित्र जिला चिकित्सालय पहुंच शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनको दिलासा दिया। विधायक श्री राम चरित्र गंभीर रुप से घायल सभी लोगों से मिलकर उनके उपचार में किसी भी तरह कोई कमी नहीं आने का आश्वासन दिया। घायलों के उपचार में कोई कमी ना इसके लिए चिकित्सकों से भी मिलकर बेहतर उपचार करने के लिए कहा। इस दौरान काग्रेस युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान भी अपने साथी नेताओ के साथ चिकित्सालय पहुंच घायल मरीजों का जायजा लिया।