चितरंगी की आठ पंचायतो में पहुची विकास यात्रा
विकास यात्रा के दौरान शासन की योजनाओ से हितग्राहियो को कराया गया लाभान्वित

सिंगरौली। चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह के नेतृत्व में चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतो में विकास यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक श्री सिंह के द्वारा नागरिको से संवाद कर उन्हे शासन की योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही शासन की योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित भी कराया गया। विधायक श्री सिंह के द्वारा पंचायतो के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमि पूजन एवं लोकापर्ण भी किया गया।
इस अवसर विधायक श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा गांव के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी को शुद्ध पेयजल मिले इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना का लाभ देकर मातृ मृत्यु दर को कम करने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमिहीन को चिन्हित कर पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत 01 हजार रूपए देकर बहनों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त किया है। उन्होनें कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का आवास देने का काम कर रही है। कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे 2024 तक में सभी को सभी को पक्का आवास मिले प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री जी का यही संकल्प है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम सड़कों का जाल फैला है जहां पैदल निकलना आसान नहीं थी वहां पक्की सड़क का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है कोई व्यक्ति यदि शासन की योजना के पात्र है तो उस घर-घर जाकर लाभ देने का काम किया है। इस अवसर पर पंचायतो के सरपंच, पंच, जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, आम जन उपस्थित रहे।