मध्य प्रदेश

सभी वर्गों के हितों का ख्याल रख रही है प्रदेश सरकार:-प्रभारी मंत्री

धौहनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुये प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने किया 70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न निमार्ण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सहित जिले भर में विगत 5 फरवरी से आयोजित विकास यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के द्वारा धौहनी विधानसभा के ग्राम पंचायत महुली में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया गया। साथ ही 70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का प्रभारी मंत्री श्री सिंह के द्वारा भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह के द्वारा विकास यात्रा की सुरूआत कन्या पूजन से की गई। तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणो से संवाद कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री के द्वारा ग्रामीण की समस्याओ को सुनने के पश्चात उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया कि गया कि ग्रामीणो की समस्याओ को त्वारित निराकरण किया जाये।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनव प्रयोग है। यात्रा के माध्यम से नागरिकों को जहाँ जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार शोषित, वंचित एवं कमजोर वर्ग के साथ ही महिलाओं, बालिकाओं, विद्यार्थियों, किसान और बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिये सदैव प्रयासरत है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नित नई योजनाएँ बनाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद जैसी अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।

उन्होने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी माताओ बहनो को अत्म निर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना की सुरूआत आगामी 5 मार्च से करेगे। उन्होने बताया कि इस योजना के माध्यम से माताओ बहनो के खातो में हर माह 1 हजार रूपये की राशि डाली जायेगी यानी एक वर्ष में उन्हे 12 हजार रूपये तथा पॉच वर्ष में उनके खाते में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 हजार रूपये डाले जायेगे। इस राशि से हमारी माताओ बहनो को अपनी गृहस्थी चलाने में बड़ी मदद होगी। उन्होने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि योजना में सभी पात्र माताओ बहनो का शत प्रतिशत पंजीयन कराये कोई पात्र इस योजना के लाभ से बंचित न रहे। इसके पूर्व धौवहनी विधानसभा के विधायक श्री कुवर सिंह टेकम के द्वारा विकास यात्रा में उपस्थित ग्रामीणो को शासन की योजनाओ के संबंध में अवगत कराया गया। विकास यात्रा में कलेक्टर श्री अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम सुमिरन गुप्ता, एसडीएम देवसर विकास सिंह सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV