तियरा ग्राम में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। समाजसेवी एव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला के सौजन्य से सिंगरौली विधानसभा के ग्राम तियरा में लगा विशाल ग्रामीण नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, सैकड़ों लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया उपस्थित लोगों ने बताया कि माननीय सीपी शुक्ला जी लगातार हम लोगों की सेवा के लिए उपस्थित रहते हैं एवं उनके द्वारा किया गया यह काम हम लोग अपने जीवन में हमेशा याद रखेंगे तथा ऑपरेशन के लायक व्यक्तियों को निशुल्क इलाज नेहरू चिकित्सालय में कराया जाएगा।
उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सिंगरौली विधानसभा से माननीय सीपी शुक्ला जी को हम सभी लोग सिंगरौली विधानसभा के विधायक के रुप में देखना चाहते हैं7 हम सभी लोगों का प्रयास एवं आशीर्वाद है कि सच्चे जनसेवक के रूप में लगातार गरीबों में आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले माननीय सीपी शुक्ला जी हमारे बीच में उपस्थित रहकर हम सभी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्तपर रहते हैं।