अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर को सासन पुलिस चौकी ने किया जप्त

सिंगरौली। अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक टै्रैक्टर को सासन पुलिस चौकी ने जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई है। टै्रक्टर के विरूद्ध धारा 379,414,आईपीसी 4/21 खान खनिज अधिनियम, का कायम कर विवेचना में लिया। वाहन बिना नम्बर का ट्रेक्टर सोनिलका इंटरनेशनल डीआई-35 बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक श्याम कार्तिक यादव पिता पहलाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी नवाटोला थाना बिहार पुर जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) की ओर जा रहा था वहीं पर पुलिस आरक्षक के द्वारा ग्राम मकरोहर प्रजापति चौराहा के पास पकड़ा गया। ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध रेत लोड था वाहन चालक से कागजात के बारे में पूछा गया जो वाहन चालक द्वारा कोई वैध कागजात नहीं होना बताया गया तथा उक्त रेत को रेण नदी से अवैध रूप से लोड करना बताया जारहा है। जिस पुलिस द्वारा आरोपी चालक एवं अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त कर ट्रैक्टर को चौकी लाकर अपराध पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्यवाही कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय के निर्देशन में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव व उनकी टीम द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में सउनि.विजय अग्निहोत्री प्रधान आर.संजय यादव,राममूर्ति मीणा, सुरेंद्र पाण्डे आर.हेमराज पटेल राजकुमार शाक्य की सराहनीय भूमिका रही है।