विन्ध्यनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा चैन स्नेचर
मंदिर से लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो स्नेचरों ने छीन ली थी चैन, एक की तलाश जारी

वैढ़न,सिंगरौली। मंदिर से लौट रही महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गये दो चैन स्नेचरों में से एक को विन्ध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरोज शाह पति शारदा शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बिलौजी थाना बैढ़न अपने मायके एक शादी समारोह में गहिलगढ पश्चिम में गई हुई थी। अगले दिन 23/02/2023 को सेमरा बाबा अन्य महिलाओं के साथ दर्शन करने गई थी। जब महिला सरोज शाह द्वारा दर्शन करने के बाद अपने घर की ओर लौट रही थी तभी बाइक से दो व्यक्ति लगभग 12:30 बजे महिला के गले से चैन छीन कर भाग निकले।
जिस पर महिला एक व्यक्ति को पहचान गई और विंध्यनगर थाने में जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर विंध्यनगर के थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने तत्काल गंभीरता से लेते हुए चैन छीनने वाले एक आरोपी को धर दबोचा।आरोपी टोनू पांडेय पिता ददई पांडेय उम्र 25 वर्ष निवासी जुआड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। वही एक आरोपी की तलाश जारी है।
उपरोक्त कार्रवाई में विंध्यनगर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.के. दुबे, सहायक उपनिरीक्षक निपेंद्र सिंह, सुनील दुबे, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह, पंकज सिंह, मुनेंद्र राणा, आरक्षक जितेंद्र व प्रताप की भूमिका रही।