मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना अंतर्गतें 42 जोड़ों ने लिए सात फेरे,2 ने कबूला निकाह

देवसर,सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर प्रांगण के श्रीराम मंगलशाला भवन में निशुल्क सर्वजातीय मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह व निकाह का आयोजन देवसर अनुविभागीय अधिकारी विकास कुमार सिंह,जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के तत्वावधान में शुक्रवार को किया गया है। समारोह में 44 गरीब कन्याओं की शादी कराई गई। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रणव पाठक वीरु थे।
अध्यक्षता महिला बाल विकास विभाग सहायक संचालक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष केशव सिंह,नौढिया सरपंच राजमणी प्रजापति थे।आयोजित सामूहिक विवाह में 42 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे के माध्यम से एक-दूसरे को जैसे ही वरमाला डाली कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और वे जोड़े एक दूसरे को जीवन साथी स्वीकार किया। वहीं दूसरी और मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ करीब 2 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया।मुख्य अतिथि आसंदी पर बैठे श्री पाठक ने सहित अन्य अतिथियों ने विवाह सूत्र में बंधने वाले सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि श्री पाठक ने बताया कि ऐसे सामाजिक विवाह समारोह समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा एवं फिजूलखर्ची को समाप्त करने का जरिया है इससे गरीब परिवार की लड़कियों का विवाह बड़े धूमधाम और कम खर्च में संपन्न हो जाता है। योजना अनुसार उन सभी जोड़ों के लिए उपहार स्वरूप दहेज का सामान व 11 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। शासन की योजना अनुसार आयोजित विवाह निकाह कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ शामिल हुए और आपसी भाईचारे के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।