पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित रुस्तमजी कॉन्फ्रेस हॉल में आकस्मिक हृदयघात, प्राथमिक उपचार की स्थिती में मरीजो के लिए सीपीआर देने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह सिंगरौली एवं अतिरिक्कत पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा सिंगरौली के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें रेडक्रास सोसायटी के चिकित्सक डॉ श्री डी.के. मिश्रा के द्वारा सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को सीपीआर देने संबंधी डेमो एवं भौतिक प्रशिक्षण भी दिया गया ।
उक्त एक दिवसीय सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण में सुबेदार अशीष तिवारी सिंगरौली पुलिस अधीकक्ष कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी तथा समस्थ थाना/चौकी क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।