मध्य प्रदेश

जादू टोने के शक में भतीजे ने दिया था दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम

चितरंगी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

वैढ़न,सिंगरौली। १९ फरवरी को चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा में पति पत्नी की हत्या से सनाका खिंच गया था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुयी थी। चितरंगी पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया। जादू टोने के शक में मृतक के भतीजे ने ही रामप्यारे व फुलझरिया बैगा की हत्या की थी। आरोपी रामललन बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार १९ फरवरी को ग्राम दुरदुरा से सूचना मिली की रामप्यारे बैगा एवं उसकी पत्नी फूलझरिया बैगा अपने घर के कमरे में एक चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े हैं, दोनों का गला कटा हुआ है। खून से लतफत हैं किसी अज्ञात अपराधी द्वारा दोनों के गले को धारदार औजार से काटकर हत्या कर दी है। सूचन मिलते ही चितरंगी थाना प्रभारी निरी. डी.एनराज उपनिरी., लालमणि साकेत, पनिरी. खेलन सिंह करिहार दलबल सहित तत्परता से घटना स्थल पहुंचकर हालातों से अवगत होकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जो जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक एफएसएल टीम सहित घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और दोहरी आंधी हत्या का सनसनी खेज अपराध होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमे गठित की गयी जिसमें एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, टीआई निरी. रावेन्द्र द्विवेदी, निरी.संतोष तिवारी, निरी. मनीष त्रिपाठी, निरी. मनोज सोनी की टीम गठित कर अपराध खुलासे करने के लिए मार्गदर्शन दिये एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक द्वारा सभी टीम प्रभारियों को अलग अलग विवेचना के बिन्दुओं का प्रकाश देकर टीमे रवाना की और विवेचना अनुसंधान के क्रम में एक एक व्यक्ति से पूछताछ करने के निर्देश दिये।

एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक के कुशल निर्देशन में पूरी टीम ने अलग अलग लोगों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोडकर अंधी हत्या का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की। मृतक रामप्यारे बैगा और मृतिका फुलझरिया बैगा का कातिल उनका ही सगा भतीजा रामललन बैगा निकला।

आरोपी ने इस तरह दिया घटना को अंजाम

अपराधी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा के सगे छोटे भाई बंधुलाल बैगा का लड़का है। मृतक रामप्यारे बैगा की झाड़फुक टोना एवं पांगने की सोहरत ग्राम दुरदुरा एवं आस-पास के गांव में होने के कारण साल भर पहले अपराधी की पत्नी का आठ माह का गर्भ गिर जाने की शंका मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और अभी भी फिर से पत्नी के पेट में गर्भ होने के कारण आशंकित रहता था फिर से टोना करके बच्चा खराब ना कर दे, हाल ही में दो महीने पहले से अपराध रामललन बैगा के छोटे भाइ नीरेश बैगा उम्र १७ वर्ष की नाक से अचानक खून निकलने लगता है जिसका ईलाज कराने पर भी ठीक नहीं हुआ इसका भी शक अपराधी रामललन बैगा मृतक रामप्यारे बैगा पर करता था और दूसरी जगह भी झाड़ फूक करायी। हा ही में आरोपी रामललन ैगा की सास जगवंती बैगा अपनी लड़की का हाल चाल देखने के लिए रामललन बैगा के घर गयी थी जो १७ फरवरी की रात्रि आठ नौ बजे जब अपराधी रामललन बैगा एवं उसकी माँ रजवंती बैगा तथा उसकी सास जगवंती बैगा और रामललन की पत्नी अपने घर के आंगन में बैठकर आग ताप रहे थे उसी समय मृतक रामप्यारे बैगा भी इसके घर पहुंच गाय और आग के पास बैठकर अपराधी की माँ रजवंती बैगा और अपराधी की सास जगवंती बैगा के साथ छेड़खानी कर अश£ील हरकते करने लगा जो अपराधी रामललन बैगा को नागवार गुजरी और आक्रोशित हो गया। जब मृतक रामप्यारे बैगा इसके घर से अपने घर चला गया उसके बाद रात्रि १२ बजे अपराधी रामललन बैगा अपने घर से लोहे का बका लेकर मृतक रामप्यारे बैगा के घर पहुंचा और बाँस का टटा खोला जहां रामप्यारे बैगा अपनी पत्नी फुलझरिया सहित सोया हुआ था जो अपराधी रामललन बैगा ने एक-एक बार दोनो के गले में बका मारकर हत्या कर दी और दिन रविवार दिनांक १९ फरवरी को सुबह अपराधी ने स्वयं मृतक रामप्यारे बैगा के घर जाकर कुत्ता निकालने के लि दरवाजा खोला और अपना अपराध छुपाने के लिए मृतक के लड़के बच्चों को और परिजनों को मोबाइल करके बताया कि कोई इनकी हत्या कर दिया है।

कार्यवाही में ये रहे शामिल

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक एस के वर्मा, एसडीओपी चितरंगी श्रीमती हिमाली पाठक के निर्देशन में निरी. डीएन राज, उनि लालमणि साकेत, उपनिरी. खेलन सिंह, प्र.आर. राजमणि सिंह, आर. जितेन्द्र तिवारी, आर. गुड्डू सिंह, आर. चन्द्रकेश यादव, महफूज खान, अजीत उपाध्याय, रमेश यादव, महिला प्र. आर. राखी मिश्रा, आर. मोनिका तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV