गांधी चौपाल के जिला समन्वयक ने रेलवे स्टेशन मोरवा में चलाया स्वच्छता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के सूर्य मंदिर रेलवे स्टेशन मोरवा में गांधी चौपाल के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया है।
गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा लगातार जिले में गांधी चौपाल के माध्यम से गांधी जी के विचारों को आम जनता के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि जनता गांधी के सिद्धांतों पर अमल करें और उनके बताए हुए रास्ते पर अग्रसर हो।
इसी परिपेक्ष में गांधी जी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाते हुए गांधी चौपाल के जिला समन्वयक श्री द्विवेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के सूर्य मंदिर रेलवे स्टेशन मोरवा मैं गांधी चौपाल के माध्यम से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया था जहां वार्ड क्रमांक 2 के ग्रामीण जन के अलावा युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज साह, जिला महिला महामंत्री संध्या सिंह, युवा कार्यकर्ता पप्पू दास सहित कई नेताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का अलख जगाया है।