बेवजह तफरी करने वालों को महिला थाना पुलिस ने दी हिदायत

वैढ़न,सिंगरौली. जिला मुख्यालय के महाविद्यालय, विद्यालयों तथा पार्कों में तफरी करने वालों को महिला थाना पुलिस ने हिदायत दी तथा कहा कि यदि आगे इसी तरह दिखे तो कार्यवाही की जायेगी। एक ओर जहां कॉलेज मोड़ सहित स्कूलों के पास थाना प्रभारी रूपा अग्निहोत्री ने स्टाफ के साथ भ्रमण किया है। वहीं दूसरी ओर शहर के पार्कों मेें बेवजह घूम रहे युवाओं को समझाइश दी है। शहर के स्कूल व कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को भय न हो। इसके मद्देनजर स्टाफ के साथ लगातार भ्रमण किया जा रहा है। स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के आसपास गली चौराहों में मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए महिला थाने की पुलिस सक्रिय है।
एसपी बीरेंद्र सिंह के निर्देश पर न केवल थाना में महिलाओं की फरियाद सुनी जा रही है। बल्कि शहर में भ्रमण कर उन्हें भयमुक्त माहौल का भी एहसास कराया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी रूपा अग्निहोत्री ने कहा कि शहर में इस तरह का भ्रमण लगातार जारी रखेंगी।