होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल पा रहा ट्रेनो का टिकट

वैढ़न,सिंगरौली. छुट्टी पर घर जाने के लिए कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को अन्य स्टेशनों का सहारा लेना पड़ सकता है। होली पर ऊर्जाधानी को स्पेशल ट्रेन की जरूरत है। अब तक एक भी ट्रेन नहीं मिली हैं। इससे यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ता है।त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं।
भारी भीड़ होने के कारण ट्रेनों में सीटें बहुत पहले ही बुक हो जाती हैं। इस दौरान ट्रेनों में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। होली आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यूपी, बिहार सहित अन्य कई स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में सीटें काफी पहले ही बुक हो गई हैं। ऐसे में ट्रेन में कंफर्म सीट बुक करना यात्रियों को मुश्किल काम हो गया है। इस दौरान तत्काल टिकट करना भी काफी कठिन हो जाता है। इसके बावजूद ऊर्जाधानी मेें पर्व को लेकर कोई स्पेशल ट्रेन अभी तक नहीं मिली है।