मध्य प्रदेश

बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम को सकुशल निकला गया

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. प्रशासन ने करीब 4 घंटे में सफर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है. बच्ची के बाहर आते ही उसके परिजनों और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

 

बच्ची करीब 30 फीट की गहराई पर फंसी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बोरवेल के समानांतर 5 जेसीबी से खुदाई की गई और बच्ची को सकुशल बाहर लाया गया. मामला जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां गांव का है. बच्ची का नाम नैंसी विश्वककर्मा है.

 

घटना के समय खेत में काम कर रहे थे परिजन

 

गांव के लटोरिया परिवार के खेत में रवि विश्वकर्मा और अपनी पत्नी रोहिणी व अन्य मजदूरों के साथ मटर बीनने का काम कर रहे थे. पास ही उनकी बेटी खेल रही थी. वहां एक बोर था जो चारे से ढंका हुआ था. तभी नैंसी रेत के ढेर पर खेलते-खेलते उसमें गिर गई. उसे गिरता देख पास काम कर रहे परिजन और मजदूर दौड़े.

 

5 जेसीबी से समानांतर खोदा गड्ढा

 

एसडीएम राहुल सिलाडिया, एसडीओपी रघु केसरी सहित आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. 5 जेसीबी मशीन, दो एंबुलेंस, आधा दर्जन ट्रैक्टर आदि मशीनी उपकरणों से बोर के समानांतर गड्ढा खोदा. कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी रेस्क्यू पर नजर रखे थे.

 

Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV