अदाणी फाउंडेशन द्वारा गांव में फुटबॉल को बढ़ावा, सिरसवाह बना चैम्पियन

वैढ़न,सिंगरौली। सरई तहसील अंतर्गत सिरसवाह गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। दिनांक 22 से 26 फरवरी तक आयोजित स्वर्गीय श्री मोतीलाल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में आसपास के गांवों “की” कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। रविवार को डोंगरी गांव में आयोजित फाइनल मैच में सिरसवाह की टीम ने डोंगरी की टीम को कड़े मुकाबले में 1-0 से शिकस्त देकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन की तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।
स्वर्गीय श्री मोतीलाल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वाधान में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रुप ्र के अंतर्गत झलरी, लंघाडोल, लोहराडोल, सिरसवाह, फाटपानी, बजौड़ी, डोंगरी ष्ट टीम और डिगवाह की टीमें शामिल थीं, जबकि ग्रुप क्च में डोंगरी ्र टीम, कमई, बेरदहा, रौहाल, डोंगरी क्च टीम, मुर्किल, पोड़ीपाठ और चारडांड़ की टीमों ने हिस्सा लिया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मझौली पाठ के सरपंच श्री देवी सिंह, झलरी के सरपंच श्री दिलीप शाह और डोंगरी पंचायत की सरपंच श्रीमती भगवनिया प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आई टी कॉलेज, वैढ़न के प्रोफेसर श्री नागेन्द्र वर्मा, उपसरपंच गुलाबकली सिंह, मुदस्सिर हुसैन, रामनरेश शाह, खेल संचालक हीरा सिंह, संयोजक बृजेन्द्र सिंह ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
ग्रामीणों का कहना है कि फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मुख्य खेल है और इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन के अनुसार अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं तो इस क्षेत्र के अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं। खेल खेलने से लोगों को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। 07 से 13 फरवरी 2023 तक झलरी गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित सुलियारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट -2023 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 टीमों के करीब 200 युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 04 से 09 जनवरी तक फाटपानी गांव में आयोजित राज क्लब टूर्नामेंट फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में अदाणी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। दिनांक 11 से 13 जनवरी 2023 तक सिरसवाह गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के गांवों के कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2022 के मध्य धिरौली गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।