मध्य प्रदेश
अमीलिया कोल माइन्स परियोजना द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आयोजित हुआ मैराथन

वैढ़न,सिंगरौली। स्वास्थ्य ही सफलता प्राप्त करने की कुंजी है के ध्येय के साथ, टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की अमीलिया कोल माइन परियोजना के द्वारा अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु 10 किमी मैराथन 2.0 का आयोजन दिनांक 26/2/2022 को किया गया।
मैराथन का आयोजन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम में किया गया व इसमें अमीलिया कोल माइन परियोजना के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
परियोजना प्रमुख श्री ए. के. शर्मा ने मैराथन का शुभ आरंभ करते हुए कहा कि प्रबंधन व सीएमडी श्री आर. के. विशनोई जी के विज़न के अंतर्गत कर्मचारियों व अधिकारियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं। मैराथन में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वरिष्ठ प्रबंधक – मानव संसाधन, श्री विमल दुर्गापाल भी उपस्थित रहे।