मध्य प्रदेश
गाय को जंगली जानवर ने काटा, हुयी मौत

काल चिंतन संवाददाता,
बड़गड़,सिंगरौली। ग्राम पंचायत जोगियानी में किसान के घर के बाहर गाय व बछड़ा बंधा था जिसमें से गाय को किसी जंगली जानवर ने काट दिया जिससे गाय की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार संतु केवट पिता स्व. शिवप्रसाद केवट की गाय व उसका बछड़ा घर के बाहर बंधा था। 25 फरवरी को किसी जंगली जानवर ने गाय को काटकर जख्मी कर दिया जिससे गाय की मौत हो गयी। जोगियानी गांव मप्र व छत्तीसगढ़ का सरहदी इलाका है। बताया जाता है कि इन दिनों छग में शेर का दहशत है जिस कारण ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।