मध्य प्रदेश
शा.महाविद्यालय देवसर में अध्ययनरत सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान
परामर्शदाता व छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों को दिया गया पानी और की गई सुरक्षा व्यवस्था

देवसर,सिंगरौली। शासकीय महाविद्यालय देवसर में अध्ययनरत सीएमसीएलडीपी अंतर्गत के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।गौरतलब हो कि परामर्शदाताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने श्रमदान के माध्यम से संस्था परिसर को साफ-स्वच्छ बनाने का मुहिम चलाया।
वहीं महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की सुरक्षा व्यवस्था में एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा कड़ी मेहनत कर पौधौं को पानी देने एवं उन्हें संभालने का कार्य किया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा रविवार के दिन संपर्क कक्षाओं के दिनों में पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिहाज से बराबर पौधों की देखरेख की जा रही है।