मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत नौढिया के पंचायत भवन में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

नालसा की दिशा योजना अंतर्गत मोटर एक्ट अधिनियम,पाक्सो एक्ट,स्वच्छता सहित कानून संबंधित जानकारी व नि:शुल्क विधिक सेवा की दी जानकारी

 

वैढ़न,सिंगरौली। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सचिव अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में व तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ जी के कुशल नेतृत्व में पैरा लीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा नालसा की दिशा योजना अंतर्गत दिनांक 25 फरवरी 2023 को दोपहर लंच समय में ग्राम पंचायत नौढिया के पंचायत भवन में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला न्यायाधीश श्याम सुंदर झा की अध्यक्षता में व प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष ठाकुर जी के गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

 

गौरतलब हो कि मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कानून संबंधित जानकारी दी गई।साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को कानून का पालन करने के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करने का पाठ पढ़ाया गया।श्री सिंह ने स्वच्छता पर भी विशेष बल देते हुए कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है।उन्होंने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छ वातावरण व्यक्ति को स्वस्थ भी रखता है।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला न्यायाधीश श्यामसुंदर झा के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए कानून में वर्णित सजा प्रावधानों की जानकारी दी गई।साथ कानून का पालन करने एवं कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की नसीहत दी गई। वहीं प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष ठाकुर के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत मिलने वाली नि:शुल्क सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मापदंड व पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

उन्होंने प्लास्टिक के धुंए से होने वाली बीमारियों सहित अन्य दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्लास्टिक को न जलाने एवं उसके धुंए से बचने हेतु सलाह दी।कार्यक्रम का सफल संचालन पीएलवी अम्बरीश पाठक द्वारा किया गया।वहीं आभार ग्राम पंचायत नौढिया सरपंच राजमणि प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव, पंच,कंप्यूटर ऑपरेटर,सफाई कर्मी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक प्रभु दयाल दहिया सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी ध्रुव मिश्रा,अजय गोस्वामी,विवेक शुक्ला, मनीष मिश्रा,संतोष कुशवाहा,साधना द्विवेदी सहित ग्राम पंचायत नौढिया की जनता जनार्दन,मातृशक्ति एवं पत्रकार गणेश चतुर्वेदी सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में जन सामान्य उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV