अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जयंत में आयोजित हुयी बैठक

वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की एक आवश्यक बैठक जयंत में आयोजित हुयी। यह विशेष बैठक यज्ञशाला परिषर के जयंती माता मंदिर में भगवान श्री परशुराम जी की पूजन अर्चन एवं गायत्री मंत्र कर बैठक प्रारंभ की गई बैठक के दौरान आगामी कार्यक्रम और परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रुप से मनाने के विषय पर चर्चा की गई। यह मुख्य बैठक संगठन के जिला संयोजक पंडित राम बहोर द्विवेदी द्वारा आहूत बैठक में माता के समक्ष सभी बंधुओं ने संगठन और समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शंखनाद किया।
संयोजक द्विवेदी जी ने कहा कि माता के समक्ष कि गई शंखनाद की ध्वनि सिंगरौली जिले के गांव-गांव घर-घर तक गुजायमान होगी। आपशिद्वेश भूलकर ब्राह्मणों को स्वयं की रक्षा गांव की रक्षा गौ की रक्षा के लिए तत्पर हो कर घर से बाहर सड़कों पर आना ही होगा।विशेष कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पण्डित प्रवीण शुक्ला, राजेश दुबे, श्री कमल शुक्ला, अवधेश पांडेय, अजय मिश्र अंजनी द्विवेदी, प्रदीप नारायण शुक्ला, श्रवण दुबे विजेश पाठक, रामायण प्रसाद गौतम राजनीश पांडेय व कई विप्र बंधुओं की उपस्थिति रहीं।