31 मार्च तक शत प्रतिशत राजस्व वशूली सुनिश्चित करे: आयुक्त नगर निगम
राजस्व वशूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी: पवन सिंह

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री पवन सिंह के द्वारा राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि राजस्व प्रभारी अपने अपने वार्डो में शत प्रतिशत राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही कि जायेगी। नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा आज निगम सभागार में बैठक आयोजित कर राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा की गई। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया कि सभी राजस्व अधिकारी शासन के मंशानुसार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने राजस्व अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि राजस्व वशूली कार्य की प्रति दिवस समीक्षा करे। ताकि 31 मार्च तक शत प्रतिशत राजस्व वशूली का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
उन्होने राजस्व प्रभारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने अपने वार्डो में जाकर प्रति दिन वसूली करना सुनिश्चित करे एवं वसूली की प्रगति की जानकारी से राजस्व अधिकारी को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों को राजस्व कर जमा करने के लिए नोटिस जारी करे इसके बावजूद भी जिनके द्वारा अपना कर निगम कोष में जमा नही किया जाता तो उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही करे।
उन्होने निर्देश दिया कि निगम से बिना भवन अनुज्ञा नये बन रहे मकानो को चिन्हित कर संबंधित भवन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि सम्पत्ति कर दुकान किराया , जल कर, भू भाटक सहित निगम के अन्य करो निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत वशूली किया जाना सुनिश्चित करे ताकि निगम के आय में वृद्धि हो सके। बैठक के द्वारा उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी आर.पी वैश्य सहित राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा।