मध्य प्रदेश

महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल का जिले मे आगमन आज

महामहिम राज्यपाल प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्रही के यहा करेंगे दोपहर का भोजन

 

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल का आज 28 फरवरी को सिंगरौली जिले में आगमन होगा। महामहिम राज्यपाल के जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल प्रात:8:30 बजे हेलीकप्टर द्वारा भोपाल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगे। प्रात:9:45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगम एवं एवं 9:45 बजे से 10:15 बजे तक आरंक्षित।
महामहिम राज्यपाल प्रात: 10:15 बजे जबलपुर से सिंगरौली जिले के बरहपान हेतु हेलीकप्टर द्वारा प्रस्थान करेगे।11:15 बजे बरहपान आगम एवं चरगोड़ा के लिए प्रस्थान वाया कार द्वारा। 11:30 बजे चरगोड़ा आगमन, 11:30 से 11:45 बजे तक का समय आरंक्षित, 11:45 से दोपहर 12 बजे तक सिकलसेट ऐनेमियर हेल्थ चेकअप कैम्प का निरीक्षण। महामहिम राज्यपाल दोपहर 1:15 बजे से 2:15 बजे तक शासन की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो के साथ संवाद करेगे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के आवास में दोपहर का भोजन करेगे। महामहिम राज्य पाल दोपहर 2:15 बजे चरगोड़ा से हेलीपैड बरहपान के लिए प्रस्थान करेगे। दोपहर 2:25 बजे बरहपान एवं हेलीकप्टर द्वारा जिला सीधी के लिए प्रस्थान।

महामहिम राज्यपाल क जिले मे आगमन को लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सिंगरौली। महामहिम राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल का जिले मे आगम आज 28 फरवरी 2023 हो रहा है। उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ग्राम चरगोड़ा जनपद पंचायत बैढ़न में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे तथा ग्राम पंचायत चरगोड़ा में ही आदिवासी समुदाय के हितग्राहियो के साथ स्वल्पाहार ग्रहण करेगे। कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को तैनात किया गया है।
जिसके तहत हेलीपैड स्थल ग्राम बरहपान जनपद पंचायत बैढ़न श्री बी.पी पाण्डेय उपखण्ड मजिस्ट्रेट माढ़ा को तैनात किया गया है तथा सहयोगी कार्यपलिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला आबकारी अधिकारी को तैनात किया गया है। वही मंच व्यवस्था मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत चरगोड़ा में नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार शुक्ला संयुक्त कलेक्टर जिला सिंगरौली तथा श्री रमेश कोल तहसीलदार तहसील सिंगरौली नगर को तैनात किया गया है।तथा सहयोगी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैढ़न को सौपी गई है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत चरगोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियो के साथ संवाद एवं भोज स्थल पर डॉ. प्रीति सिकरवार तहसीलदार सिंगरौली एवं सुश्री अंकिता जैन ए.एस.एलआर जिला सिंगरौली को तैनात किया गया है। तथा सहयोगी के रूप में श्री व्ही.पी उपाध्याय कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम सिंगरौली तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिंगरौली को तैनात किया गया है।

पर्किगं स्थल चरगोड़ा में श्री शारदा प्रजापति प्रभारी तहसीलदार तहसील माड़ा को तैनात किया गया है। तथा सहायोगी के रूप में राजस्व निरीक्षक मण्डल खुटार तहसील सिंगरौली को तैनात किया गया है।कलेक्टर श्री परमार के द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया गया है कि वे अपर जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली से सम्पर्क कर निष्दिट स्थानो पर ड्यूटी सम्पादित करे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV