मध्य प्रदेश

राज्यपाल ने दिलशरण बैगा के साथ खाई बाजरे की रोटी कोदौ की खीर

सिंगरौली।  प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली के ग्राम चरगोड़ा पहुंचे। राज्यपाल श्री पटेल ने आदिवासी परिवारों से भेंटर कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। राज्यपाल श्री पटेल दिलशरण बैगा के घर जाकर दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए गए दिलशरण बैगा के पक्के आवास में राज्यपाल श्री पटेल ने जमीन पर बैठकर मोटे अनाजों से बनाए गए विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। अपने घर में प्रदेश के राज्यपाल को पाकर गदगद मनहरण बैगा ने परंपरागत भोजन परोसकर आग्रहपूर्वक सभी को भोजन कराया।

राज्यपाल श्री पटेल को बाजरे, मक्के तथा ज्वार की रोटी परोसी गई। राज्यपाल ने कोदौ की खीर की सराहना की। उन्हें देशी सब्जियों और चटनी के साथ भोजन कराया गया। राज्यपाल ने रागी से बनाई गई बर्फी की भी प्रसंशा की। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रीति पाठक, कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV