
वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के बलियरी में बीपीएल कप प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है जहां कई टीमों ने शिरकत किया। इस क्रिकेट खेल के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद राम गोपाल पाल ,वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद खुर्शीद आलम रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद एवं नगर निगम अपीलीय समिति सदस्य अनिल कुमार बैस रहे। इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आप सब कोई भी खेल खेलें उस खेल को अपना लक्ष्य बना लें। लक्ष्य बनाकर कोई भी कार्य करेंगे तो वह कार्य सफल होगा। खेल के दौरान हमेशा लक्ष्य पर ध्यान को केंद्रित रखें। तभी ऊंचाई को पा सकते हैं।
श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि अपने जिले में इस तरह के आयोजन होने चाहिए ताकि जिले के युवा खेल के प्रति अपना रुझान ला सकें। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अवश्य ही उन्हें सफलता हासिल होगी। खिलाड़ियों को बैट बाल के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा 2100 रुपए उत्साहवर्धन के लिए आयोजन समिति को दिया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद रामगोपाल पाल के द्वारा 11 सौ रुपए प्रदान किया गया है। इस दौरान जिला कांग्रेस यूथ उपाध्यक्ष मनोज साह, मुन्ना बैस, रामबाबू बैस, योगेंद्र बैस, पंकज शाह, पंकज बैस, प्रेमलाल बैस, राम ललन साह, सुरेंद्र बेस, प्रमोद कुमार बेस, इंद्रजीत सिंह सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।