सौकड़ों युवाओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी से प्रभावित हो कर सैकड़ों युवाओं ने सिंगरौली जिला कार्यालय बैढ़न में पहुच कर सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल एवं राजेश सोनी जी के हाथों से सदस्यता लिए। सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी ताकत सिंगरौली के सभी युवा भाई हैं। हम अपने युवा भाईयो के लिए तप्तर तैयार हूं।
जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सभी युवाओं को संबोधित करते कहा कि भाजपा की सरकार विधायक और सांसद जिस तरह से हमारे सिंगरौली के युवाओं के साथ छलावा किये हैं उसकी जवाब देने के लिए हमारे सिंगरौली के युवा भाई तैयार हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा,सदस्यता कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्यामला देवी कुशवाहा, आप युवा नेता नीरज कुशवाहा एवं सदस्यता लेने वाले कृष्णा कुशवाहा,राजेश कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, रामविचार कुशवाहा, राजेश, विवेक, देवानंद, राहुल, हरिगोविंद, प्रशान्त, सूरज,मिथिलेश, आशीष, प्रवीण, प्रीतम, शिवसागर, कांता, छोटेलाल, धर्मेंद्रकु शवाहा,संजय कुशवाहा एवं अनेक युवा मौजूद रहे।