मल्हार पार्क में आयोजित हुये विविध कार्यक्रम
होली मिलन समारोह की हुयी शुरूआत, कटा केक, हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित अमरदीप भारूका का हुआ अभिनंदन

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित मल्हार पार्क में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियो के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी के नेतृत्व में मल्हार पार्क में बृजेश सोनी डब्बू भाई का जन्मदिन भी मनाया गया। प्रयास फाउंडेशन के अमरदीप भरूका को हरियाणा के सीएम द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद वापस लौटने पर उन्हें बधाई प्रेषित की गई तथा उनका अभिनंदन किया गया।
ज्ञात हो कि मल्हार पार्क में एक तारीख से सात तारीख तक लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज पहले दिन धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह प्रारंभ किया गया उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित जनों ने स्वल्पाहार भी ग्रहण किया और धूमधाम के साथ सभी को बधाई प्रेषित की। उक्त अवसर पर हर वर्ग समुदाय संयुक्त व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, प्रयास फाउंडेशन, लायंस क्लब सिटी वैढ़न और अनेको संस्थाओं ने मिलजुलर सहभागिता की।