मध्य प्रदेश

जिला न्यायाधीश/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा किया गया मासिक जेल निरीक्षण

विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से जेल में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए समाधान के दिए गए आवश्यक निर्देश

वैढ़न,सिंगरौली।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 28 फरवरी 2023 को जिला जेल सिंगरौली में मासिक जेल निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त जेल निरीक्षण दौरान माननीय जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली अभिषेक सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन के उपस्थिति में जेल में निरुद्ध बंदियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रकरण से संबंधित आवश्यक सलाह दी गई।साथ ही जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बंदी के प्रकरण दिनांक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के समक्ष उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें।वहीं निर्देश दिए गए कि जिन बंदियों के प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनके आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें।

इस दौरान जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था की जांच हेतु महिला एवं पुरुष बैरको का निरीक्षण किया गया।वहीं बंदियों को मिलने वाला भोजन पेयजल स्नानागार रसोई आदि व्यवस्था संतोष जनक पाई गई।उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य जेल प्रहरी नागेंद्र सिंह बघेल एवं जेल कर्मचारी सहित जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV