
वैढ़न,सिंगरौली। जिला आबकारी विभाग, पुलिस एवं जिला प्रशासन की मेहरबानी से वैढ़न की गली-गली में शराब बिक रही है। प्रतिबंधित गांजा पूरे जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल में आराम से उपलब्ध है। बात यही नहीं खत्म होती है। अब तो हेरोईन, स्मैक भी जिले में धड़ल्ले से बिक रहा है। हेरोईन और स्मैक पाउडर के धंधेबाज गनियारी, बलियरी, नवानगर थाना क्षेत्र, जयंत से लेकर अब खुटार तक पहुंच गये। यानि की ग्रामीण अंचलों में भी स्मैक और हेरोईन का काला धुआं आसमान को छूने लगा है। वैसे भी पूरा जिला कोयले एवं एनटीपीसी की राख के काले धुयें से त्रस्त है। अब स्मैक और हेरोईन का इजाफा खतरे की घंटी है।
सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश की सरहद से चलकर हेरोईन और ब्राउन सुगर सिंगरौली आ रही है। यह निर्बाध गति से आ रही है। क्योंकि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ऐसी समस्या पर तवज्जों नहीं दे रहा है। विधायकों की पैरवी पर तैनात थानों में थानेदार विधायक जी को खुश करने के लिए जो होता है पहले वह करते हैं, उसके बाद अपना पेट भरने के लिए क्रियाशील हो जाते हैं। अपराधों पर नियंत्रण एवं नये अपराधों पर रोक की कोई मुहिम जिले में नहीं चल रही है। नतीजा यह है कि शराब गांजा के बाद मादक द्रव्यों के तस्कर हेरोईन और ब्राउन सुगर पाउडर को लेकर पूरे जिले में सक्रिय हैं।
सूत्र बताते हैं कि थाना क्षेत्र वैढ़न के बलियरी इलाके में कई स्थानों पर हेरोईन बेचने वाले सक्रिय हैं। हालांकि थाना प्रभारी वैढ़न ने इससे पहले कई बार हेरोईन के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की थी, जेल भी गये थे पर जेल से बाहर आने के बाद पुन: सक्रिय हो गये हैं। अभी ताजा खबर मिली है कि खुटार क्षेत्र में खान एवं दीपक नाम के दो आदमी बड़े पैमाने पर हेरोईन का धंधा कर रहे हैं। इनके द्वारा पाँच साल, छ: साल, सात साल के बच्चों को मोहरा बनाया जाता है। इन बच्चों को पुड़िया थमा दी जाती है और कहा जता है कि फला जगह पुड़ियां पहुंचा दो। टाफी बिस्किट की लालच में बच्चे हीं जानते की वह क्या पहुंचाने जा रहे हैं। चर्चा तो यहां तक की है कि चौकी प्रभारी खुटार को खान द्वारा डेढ़ लाख रूपया प्रतिमाह सुविधा शुल्क दिया जाता है।
पूरा जिला शराब, गांजा और मादक द्रव्यों के दबाव में सांस ले रहा है। जिला प्रशासन को इसकी खबर नहीं है क्योंकि जिला प्रशासन भरतीय जनता पार्टी के आदेश पर काम करता है। बीजेपी का कोई चिरकुट भी आ जाये तो कलेक्टर तुरंत उसकी समस्या को सज्ञान लेता है। निरंतर विकास की ओर अग्रसर सिंगरौली जिले में अप संस्कृति तथा मादक द्रव्यों का जिस तरह विकास हो रहा है वह भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल का सबसे बड़ा काला टीका है।