MP Budget: युवा कांग्रेस ने व्यापारियों को बांटा झुनझुना, बताया जनविरोधी और आधारहीन बजट

उज्जैन
एक दिन पहले पेश किया गया मध्यप्रदेश के बजट को लेकर कांग्रेस का विरोध शुरू हो गया है। बजट को जनविरोधी व आधारहीन बजट बताकर उज्जैन जिला युवा कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप ठेले पर झुनझुनों की टोकरिया रखकर व कार्यकर्ताओं ने नारे लिखी तखतिया लेकर गुदरी चौराहे से गोपाल मंदिर होते हुए कंठाल चौराहे तक प्रदर्शन किया। व्यापारियों को बजट रूपी झुनझुना भी बांटा।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने बताया कि गत 18 वर्षों से शिवराज की भाजपा सरकार मध्यप्रदेश के नागरिकों से बजट के नाम पर छलावा करती आ रही है। इस वर्ष भी जो बजट सरकार ने पेश किया इसमें आम आदमी, छोटे व्यापारी, बेरोजगार युवा, घरेलू महिलाओं के लिए कोई राहत नहीं है। जब बच्चा रोता है तो उसे चुप कराने के लिए उसके हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार मामा ने बजट रूपी झुनझुना आमजन को पकड़ दिया है। जोशी ने आरोप लगाते हुए बजट प्रतिक्रिया में कहा है कि झूठी सरकार का झूठा बजट है। सरकार सिर्फ झुनझुना बजाना, बजवाना जानती है। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के सेकडो साथी उपस्थित थे।
यह घोषणाएं अब भी अधूरी
उज्जैन में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणा कीं और इन्हें बजट में प्रावधान भी किया मगर आज तक न शिप्रा नदी का पानी शुद्ध हुआ, ना गनर्वमेंट मेडिकल कॉलेज, पोहा क्लस्टर, प्लास्टिक क्लस्टर खुला। मलखंभ अकादमी की स्थापना भी नहीं हुई। ऐसे कई वादे हैं जो सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गए। ये सरकार भूमिपूजन करती है, हम काम कर रहे हैं यह बताती है, मगर काम करती नहीं है।