हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जन प्रयास फाउन्डेशन को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड से किया सम्मानित
संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारूका एवं जिला संयोजक सिंगरौली अमित अग्रवाल ने भाग लिया

वैढ़न,सिंगरौली। अंतरराष्ट्रीय एनजीओ नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (नीफा) द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2023 को हरियाणा के जिला करनाल में डॉक्टर मंगल सेन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर, विशिष्ट अतिथि पदम श्री सरदार जगजीत सिंह दरदी (चेयरमैन चढ़दी कला ग्रुप), श्री अनीस यादव आईएएस (डेप्युटी कमिश्नर, करनाल), श्री गंगाराम पुनिया आईपीएस (एसपी, करनाल), सरदार साहिब थिंड (प्रेसिडेंट, प्रोफेसर मोहन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन, कनाडा), श्री विजय सेतिया (चेयरमैन, चमन लाल सेतिया ग्रुप), डॉक्टर मुकेश अग्रवाल (सचिव, हरियाणा स्टेट रेडक्रॉस सोसायटी) ने राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
प्रथम सत्र में 200 डेलीगेट्स को राष्ट्रीय रक्त नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर ने जन प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव श्री अमरदीप भारूका को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला संयोजक सिंगरौली अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वहां पर रक्तदान भी किया।संस्था के संस्थापक एवं सचिव अमरदीप भारूका ने मंच के माध्यम से अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान संस्था के समस्त सदस्य एवं प्रत्येक रक्तदाता को समर्पित है। यह सम्मान फाउंडेशन की टीम की मेहनत और क्षेत्र के लोगों के सहयोग से मिला है।
रेड क्रॉस सोसायटी सिंगरौली के चेयरमैन श्री एस डी सिंह जी ने इस अवार्ड को सिंगरौली के लिए गर्व की बात बताया है तथा टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आप को बता दें कि आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के दौरान पूरे देश में नीफ़ा द्वारा देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार 75 दिनों तक 750 रक्तदान शिविर आयोजित किया गए थे जिसके माध्यम से 103000 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था और देश भर की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर आयोजित किए थे। 15 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 450 डेलीगेट्स राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मे शामिल हुए।राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अन्य सत्रों में मुख्य अतिथि श्री सिबाश कबिराज आईपीएस (आईजी हरियाणा पुलिस), श्री एसपी चौहान (कोऑर्डिनेटर, नव चेतना मंच), मिस जसबीर (सीजेएम कम सेक्रेटरी डीएलएसए), श्री पंकज नैन आईपीएस (डायरेक्टर, स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स, हरियाणा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अमित भादू (एसपी, करनाल जेल), सरदार केएमएस बाठ (चेयरमैन, दून ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन) सहित तमाम गणमान्य लोग तथा नीफा के विभिन्न पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।