मध्य प्रदेश

रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज , सतना के छात्रों को प्रदान किया गया फर्स्ट एड प्रशिक्षण

सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली,अंतर्गत सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ डी के मिश्रा के द्वारा आदित्य कॉलेज, सतना के माइनिंग विभाग के छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस दौरान उनको रोड एक्सीडेंट के दौरान कैसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें तथा सीपीआर, मेडिकल इमरजेंसी, साथ ही आपात स्थितियों में कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान करें जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके इत्यादि विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया ।

 

प्रशिक्षण के दौरान उनके द्वारा लाठी एवं कंबल के मदद से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को स्ट्रेचर में कैसे शिफ्ट करें, बैंडेजिंग, बोन फ्रैक्चर मैनेजमेंट, सर्जिकल इमरजेंसी मे मरीज को कैसे अस्पताल पहुचाएं , स्पाइन इंजरी होने से कैसे बचाये, स्पलिंट का प्रयोग से टूटी हुई हड्डी को सपोर्ट देना, क्लेविकिल बोन फ्रैक्चर मैनेजमेंट, ऐट शेप बैंडेज बनाना, गहरे रक्त स्राव को कैसे बंद करें, डॉग बाईट, इन्सेक्ट बाईट, मधुमक्खी के काटने पर इत्यादि आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार कैसे प्रदान करें जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके, इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।

 

प्रशिक्षण के अगले दिवस में बताया गया कि किसी भी स्थान में आग(बर्न) लग जाने पर घायल व्यक्ति को सुरक्षित कैसे बचाएं तथा उस दौरान क्या प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें बताया गया सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं द्वारा उत्साह पूर्वक ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर अवश्य उसके अमूल्य जीवन की रक्षा करने में सफल हो पाएंगे ।साथी ही प्रशिक्षण के दौरान प्रबंध समिति सदस्य श्री विवेक कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण सहयोगी के रूप में जय प्रकाश दुबे भी उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में आदित्य कॉलेज के चेयरमैन द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पूरी टीम का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV