मध्य प्रदेश

ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर हुयी कार्यवाही

 

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान लगाकर दर्जनों वाहनों की जांच की, जहां मानक से ज्यादा लोगों को बैठाकर चल रहे बस एवं पिकअप वाहनों का चालान किया है।

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देश पर ओव्हर लोड सवारी ढोने वाले वाहनो के विरूद्ध गुरुवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 32 सीट की क्षमता वाले बस क्रमांक एमपी66पी0396 में 103 व्यक्ति बैठे पाया एवं पिकप नम्बर यूप64 एटी 3508 में 10 सवारी, पिकप नम्बर यूपी 64टी5846 में 10 सवारी, आटो नम्बर एमपी66क्र 2665 में 10 सवारी, पिकप नम्बर यूपी 64एटी 9822 में 20 व्यक्ति ओव्हर लोड सवारी पाये गए। एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा उमेश प्रताप सिंह एवं चौकी प्रभारी गोरबी उप निरी. शीतला यादव ने चेकिंग कर इन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की। जिन्हे कराधान अधिनियम के तहत् आरटीओ में भेजा गया तथा चालकों को सख्त हिदायत की गई की यदि किसी भी प्रकार के वाहन में ओव्हर लोड सवारी पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस के अनुसार इन मार्गों पर बसों की सुविधा भी काम है किस कारण हादसों को रोकने के लिए अब लगातार चेकिंग जारी रहेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV