बलियरी कप क्रिकेट मैच के 5 वे दिवस का शुुभारंभ निगम अध्यक्ष द्वारा किया गया

वैढ़न,सिंगरौली। वार्ड क्रमांक 38 बलियरी में बीपीएल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पाचवे दिवस का शुुभारंभ नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा खिलाड़ियो एवं दर्शको को संबोधित करते हुये कहा कि खेल से जहा शरीर का विकास होता है वही प्रदेश एवं देश के लिए अच्छे प्रतिभाऐ छोटे स्तर से प्राप्त होती है।एवं खिलाड़ियो के बीच आपसी संबंध में बनते है। उन्होने नौगढ़ एवं हर्रई टीम के खिलाड़ियो को अपनी सुभकामान दी।
वही वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैस एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा निगम अध्यक्ष सहित उपस्थित अन्य अतिथियो का अपने वार्ड में स्वागत करते हुये वार्ड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर लालबाबू बैस, अनिल कुमार बैस, सुरेन्द्र बैस,इंद्रजीत सिंह, प्रमोद,पकंज सहित दर्शक गण उपस्थित रहे।