मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा कपड़ा चोर

१ लाख ३१ हजार से ज्यादा का माल बरामद

 

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर संचालित परिधान तथा एक अन्य कपड़े की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के बाहर रख कपड़े का ग_ा पार कर दिया गया था। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तलाश कर आरोपी छोटेलाल साहू निवासी करामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लाख ३१ हजार ७४५ रूपये की सड़ी तथा अन्य कपड़े बरामद किये हैं।

कोतवाली वैढ़न से मिली जानकारी के अनुसार ०१ मार्च को अजय जायसवाल पिता स्व. बलदेव प्रसाद जायसवाल उम्र ५२ वर्ष निवासी गनियारी आवासीय कालोनी वैढ़न थाने पहुंचकर मौखिक रिपेार्ट की थी कि होटल वाहेगुरू अम्बेडकर चौक वैढ़न में परिधान के नाम से कपड़े की दुकान संचालित किया हूं। दिनांक २७ फरवरी को शाम लगभग ७.३० बजे दुकान के बाहर एक गांठ कपड़ा जिसमें ५५ नग साड़ियां कीमती करीबन १००८७४ रूपये की रखी हुय थी। करीबन ९.०० बजे रात्रि दुकान बंद करते समय बाहर रखे सामानों को दुकान के अन्दर रखने लगा तो देखा कि एक गांठ कपड़ा गायब था जिसकी पता तलाश आस-पास किया किन्तु कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । दिनांक २५ फरवरी को भी साथी कपड़ा व्यवसायी दिलीप कुमार गुप्ता के यहां भी इसी तरह से एक गाँठ कपड़ा कीमती करीबन २३०० रूपये की चोरी हुयी थी।

 

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक २७०/२३ धारा ३७९ भादवि का का कर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा विषेष पुलिस टीम गठित करपता तलास करायी गयी तो पुलिस टीम द्वारा आरोपी छोटेलाल साहू पिता विष्णुप्रसाद साहू उम्र ३५ वर्ष निवासी करामी थाना माड़ा जिला सिंगरौली मप्र उपरोक्त चोरी गया मशरूका ५५ नग साड़ी एवं एक गाँठ कपड़ा कीमती करीबन १३१७४५ रूपये का बरामद किया जाकर आरोपी छोटेलाल साहू पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र ३५ वर्ष निवासी करामी थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, सजीत सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, श्याम सुंदर वैश्य, संजय यादव, आर. दिलीप धाकड़, महेश पटेल एवं अभिमन्यू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV