मध्य प्रदेश

कोतवाली में आयोजित हुयी शांति समिति की बैठक

सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की दी गयी हिदायत

वैढ़न,सिंगरौली। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये होली का पर्व शंाति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में मनाने की हिदायत दी गयी तथा सबसे गुजारिश की गयी की होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इस दौरान आपसी द्वेष भुलाकर भाईचारे के साथ त्यौहार बनाना चाहिए।

 

शांति समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये तहसीलदार रमेश कोल ने कहा कि होली का त्यौहार सभी धर्मों का त्यौहार है। सिंगरौली जिला हमेशा से अमन चैन के लिए जाना जाता है। यहां हिन्दू मुस्लिम, सिख, इसाई एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। त्यौहार में हमें ऐसी किसी तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए जिससे दूसरे को ठेस पहुंचे।
इस दौरान रामअशोक शर्मा, शाहनवाज खान, राजाराम केशरी, शमां भारती, अजय जायसवाल, डी.एन.शुक्ला, अर्जुन गुप्ता उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV