रानी चुन कुमारी स्मृति अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में धानापुर चंदौली बना विजेता

वैढ़न,सिंगरौली। बैढ़न तहसील अन्तर्गत खुटार में रानी चुन कुमारी स्मृति अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2023 का सफल आयोजन अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को आयोजित फाइनल मैच में धानापुर चंदौली की टीम ने बार्सिलोना बैढ़न की टीम को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में बार्सिलोना बैढ़न की टीम ने सासाराम (बिहार) की टीम को हराकर और धानापुर चंदौली (उत्तर प्रदेश) की टीम ने एमपी 11 इटारसी टीम (मध्यप्रदेश) को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन की तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम बार्सिलोना बैढ़न के खिलाड़ी गोलू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया, जबकि विजेता टीम के खिलाड़ी अमित को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए फाइनल मैच के दौरन मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सांसद श्रीमती रीति पाठक उपस्थित थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए ग्राम पंचायत खुटार की सरपंच श्रीमती सरिता पनिका के द्वारा एक कमेटी गठित की गयी थी, जिसमें श्री राजकुमार दुबे, संरक्षक, श्री आर्यन विश्वकर्मा, अध्यक्ष, श्री राधा कृष्ण वर्मा, उपाध्यक्ष, श्री दुर्जन पांडे, सचिव, श्री सुशील सोनी, कोषाध्यक्ष, श्री जितेंद्र विश्वकर्मा, सह सचिव एवं सदस्य के रूप में श्री आशीष शर्मा, श्री धीरेंद्र दुबे, श्री नाथूराम साकेत, श्री लल्लू शाह, श्री रामेश्वर गुप्ता, श्री रामखेलावन शाह, श्री पृथ्वीनाथ सोनी एवं श्री जनक सोनी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
ग्रामीणों का मानना है कि फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मुख्य खेल है और इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
दो महीने के भीतर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से इस इलाके में चार फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुका है और आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में मदद करता रहेगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से दिनांक 22 से 26 फरवरी 2023 तक सिरसवाह गांव में आयोजित स्वर्गीय श्री मोतीलाल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में आसपास के गांवों की कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। दिनांक 04 से 09 जनवरी तक फाटपानी गांव में आयोजित राज क्लब टूर्नामेंट फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में अदाणी फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। दिनांक 11 से 13 जनवरी 2023 तक सिरसवाह गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था।