मध्य प्रदेश
संबल योजना के तहत सीएम शिवराज ने 27 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि अंतरित की
सिंगरौली जिले के 376 भवन निर्माण एवं संबल योजना के हितग्राही हुये लाभान्वित

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान आज रीवा जिले के मऊगंज में जन-कल्याण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 में प्रदेश के 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों के खातों में 605 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री ने 738 करोड़ 92 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया।
समरोह के दौरान सिंगरौली जिले के 376 भवन निर्माण एवं संबल योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुयें। समारोह का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित एनआईसी में किया गया।जहा पर कलेक्टर श्री अरूण परमार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित हितग्राहियो द्वारा देखा एवं सुना गया।