एनटीपीसी कैनाल में मिली सड़ी गली अवस्था में लाश, फैली सनसनी 25-30 साल के युवक की नहीं हो सकी पहचान

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी की डिस्चार्ज कैनाल में शनिवार को एक लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। 25-30 साल के युवक का शव सड़े गले अवस्था में देखा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा लाश को अपने कब्जे में ले लिया परन्तु शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी प्लांट में जब कर्मचारी कार्य के लिए जा रहे थे उसी दौरान डिस्चार्ज कैनाल मे एक लाश देख हतप्रभ रह गए ,जिसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को दी जिसके बाद लाश को कैनाल से बाहर निकाला गया,लाश पूरी तरह से सड़ गई है।
लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाश पिछले कई दिनों से कैनाल मे दबी हुई थी लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है । सीआईएसएफ इंचार्ज ने लाश को कैनाल से बाहर निकाल कर विंध्यनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है जहां विंध्यनगर पुलिस लाश की शिनाख्त मे जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवक का शव शक्तिनगर से आने वाली कैनाल में कोरोमंडल जहां हाइड्रो प्लांट है वहीं पर पाया गया है। पुलिस ने लोगों से भी अपील किया है कि घटनाक्रम में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पा रही है अगर किसी के आस-पास कोई गुम इंसान हो या मिलता जुलता कोई घटनाक्रम हो तो कृपया विध्य नगर पुलिस को सूचित करें और युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में सहयोग करें।