स्वास्थ्य शिविर में 57 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
भारत विकास परिषद द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने पर बनी सहमति

सिंगरौली। आज दिनांक 5 मार्च 2023 को भारत विकास परिषद शाखा सिंगरौली के द्वारा मासिक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुई, जिसमें लगभग 57 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आज स्वास्थ्य शिविर संपन्न होने के उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद में नए सदस्य सुरेंद्र सोनी जी को भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ ओ पी राय द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात आज बैठक का मुख्य मुद्दा पारिवारिक होली मिलन समारोह था जिसमें सर्वसम्मति से 12 मार्च दिन रविवार शाम 6:00 से सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम स्थल एसबीआई कॉलोनी के पीछे लायन पार्क को चुना गया है।
आज के बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ ओ पी राय सचिव मिथिलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष रावेद्र विक्रम सिंह डॉ सुशील सिंह राजीव लोचन श्रीवास्तव संजीव अग्रवाल अमित राज विनोद द्विवेदी राम लगन विश्वकर्मा अशोक सिंह उमेश सिंह संजय अग्रवाल विजय शुक्ला उमेश विश्वकर्मा बृजेश सोनी बृजेश शुक्ला सुरेंद्र सोनी संतोष गुप्ता राजेंद्र त्रिपाठी मिश्रा पॉलीक्लिनिक के स्टाफ धनेश गुप्ता एवं संजू पटेल उपस्थित रहे।