जिले की गौरवशाली परंम्परा अनुसार भाई चारे के साथ मिलजुलकर मनाये त्योहार: कलेक्टर

सिंगरौली। जिले की गौरवशाली परंम्परा अनुसार भाईचारे के साथ मिलजुलकर आगामी समय में आने वाले सभी त्योहार शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिल जुल कर मनाये यह अपील शनिवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अरूण परमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागर मे आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि होली के त्योहार के साथ साथ शब-ए-बारात त्योहार को हम सभी पूर्व की भाति आपसी भाईचारे के साथ मनाये। वही पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यो से अपील करते हुये कहा कि शांति समिति के सम्मानित सदस्यो से प्राप्त सुझावो के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया जायेगा। साथ ही त्योहारो में अवैध रूप से शराब ड्रग्स का विक्रय करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अमले के द्वारा ऐसे कारोबारियो को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह भी प्रयास किया जा रहा है कि त्योहारो में ऐसे प्रवित्ति के व्यक्ति जिनके द्वारा शांति भंग करने की संभावना होगी उन्हे चिन्हित कर बाउंड ओवर की कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान किसी भी घटना एवं आगजनी को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेश संबधित क्षेत्रो के प्रमुख थानो में मौजूद रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने अपेक्षा की होली से लेकर नवरात्रि तक त्योहारो की श्रृखला सुरू हो रही है सभी त्योहारो को मिलजुलकर हम सब मिलाये।बैठक के दौरान भाजापा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, निगमायुक्त पवन सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला, वरिष्ट समाजसेवी सहनवाज खान, राधिका बर्मा, सुरेश शाह,असरफ अंसारी सहित समिति के सदस्य गण एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।