मध्य प्रदेश

महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी लाडली बहना योजना:-विधायक देवसर

मुख्यमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान से किया लाडली बहना योजना का शुभारंभ, जिला स्तरी कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सम्पन्न

 

सिंगरौली।  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का सुभारंभ किया गया। इस अवसर मुख्यंत्री श्री चौहान द्वारा अपने हाथो से योजना का पहला आवेदन पत्र भरकर योजना की सुरूआत कि गई। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के पात्र महिला हितग्राहियो को प्रति माह एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी।

 

सिंगरौली जिले में योजना का सुभांरभ अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित समारोह में देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में किया गया। उपस्थित लाडली बहनो को संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि आज दिन पूरे प्रदेश के साथ ही जिले के लिए ऐतिहासिक आज हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए क्रांतिकारी योजना की सुरूआत की गई। इस योजना से प्रदेश के साथ साथ जिले की महिलऐ आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनेगी।विधायक श्री बर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में महिला शासक्तिकरण की अनूठी मिशाल पेश की है। इस योजना का लाभ जब बहनो को मिलेगा तो निश्चित ही वे आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सकेगी।
समारोह में नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार हर परिवार हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को लाडली बनाने के साथ ही अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह १००० की राशि का भुगतान सरकार करेगी, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होने कहा कि जब गरीबो को शासन की योजनाओ का लाभ मिलता है तब उनकी जींदगी बदल जाती है। हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याकारी योजनाऐ संचालित कर गरीबो की जींदगी बदलने का कार्य किया जा रहा है। लाडली बहना इसका एक अनुपम उदाहरण है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सहित हमारे जिले के महिलाओ के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। वे आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनकर परिवार चलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के द्वारा भी उपस्थित लाडली बहनो को संबोधित करते हुये योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का सुभांरभ दीप प्रज्जवलन एवं मॉ सरास्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर किया गया। वही अतिथियो का स्वागत उद्बोधन करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजेश गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र एवं अपात्र हितग्राहियो के साथ साथ आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। समारोह के दौरान जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया गया। तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को उपस्थित अतिथियो सहित लडली बहनो द्वारा देखा एवं सुना गया। समारोह का लाईव टेलीकास्ट जिले की समस्त पंचायतो सहित नगर निगम के सभी वार्डो में किया गया।

समारोह के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, संतोष शाह, आशीष बैस, राम नरेश शाह, श्यामा कुमारी, देवमती, खुर्शीद आलम, श्याम कुमारी, संजय कुमार सिंह, सहित वरिष्ट समाजसेवी रवि पाण्डेय, अमित यादव, इन्द्रेश शाह, रीता सोनी, रीना पाण्डेय, निशा मित्तल, मधु पाण्डेय,प्रतिमा सोनी, अमरेश शर्मा सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, अजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, पी.के सिंह,महिला बाल विकास के अधिकारी शैलेन्द्र साकेत, आरपी सिंह, नीरज शर्मा सहित लाडली बहने उपस्थित रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV