प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों ने नगवा में लिट्टी चोखा कार्यक्रम कर मनाया होली पर्व

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में होली त्यौहार जो आगामी दिनों आने वाला है आगामी त्योहार की ख़ुशी को लेकर जिले में लोग होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को रंग – गुलाल लगाकर , एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार मना रहे है इसी क्रम में बता दे कि जन अभियान परिषद सिंगरौली के जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिले के नगर , ग्राम प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों के पदाधिकारियों द्वारा दिन शनिवार को ग्राम नगवा में होली त्यौहार को लेकर एक दूसरे से मिलन समारोह कार्यक्रम कर लिट्टी चोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. आर.डी पाण्डेय , डॉ. अश्वनी तिवारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष बैढ़न विक्रम सिंह चंदेल , समाजसेवी जेपी मिश्रा , सुरेश गिरी एवं पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे ।
वही इस दौरान मुख्य अतिथियो एंव विशिष्ट अतिथियो ने शिव मंदिर पहुँचकर भगवान शिव को जल अभिषेक चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किये , वही बता दे कि ग्राम नगवा में पहाड़ो के किनारे भगवान शिव व पार्वती जी के दर्शन कर उनके बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त किये । इस मौके पर नवांकुर संस्था से सुसंस्कार डॉप्लपमेंट से गजमोचन सिंह , श्रीनिवास श्रीवास्तव , अखिलेश पाण्डेय , राम मनोहर वर्मा , जग प्रसाद विश्वकर्मा , राम सूरत विश्वकर्मा , रामाधार मौर्या , उमेश शाह , राधेश्याम जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।