मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना की संपूर्ण जानकारी, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता

इंदौर

मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लांच हो गई है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की संपूर्ण जानकारी दी। इंदौर, भोपाल समेत सभी जिलों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से इसका प्रचार शुरू किया जा चुका है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें। इसमें हर महिला को एक हजार रुपए महीना राशि मिलेगी। इस योजना के लिए कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर सामने आ रहीं थी। आज हुए कार्यक्रम के बाद योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं। आइए जानते हैं योजना के बारे में हर जरूरी बात…

पात्रता
23 से 60 साल तक की बहनों का योजना में नाम जुड़ेगा
परिवार की आय दो लाख पचास हजार से कम हो
5 एकड़ से कम जमीन हो
जीप, कार घर में न हो
घर में कोई आयकर दाता न हो
योजना में परिवार का अर्थ है, पति, पत्नी और बच्चे

ऐसे होगी प्रक्रिया
25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म, जरूरत पडऩे पर तारीख बढ़ेगी
मई में होगी आवेदनों की जांच
10 जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त सीधे अकाउंट में
जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी

यह जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए समग्र आईडी नंबर और आधार नंबर आवश्यक है।

यह जरूरी नहीं
मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है।

कहां मिलेगा फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और आवेदन भरने में मदद करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविरों की जानकारी पहले से दी जाएगी। बहनें योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए और दलाल के झांसे में न आएं। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए।

source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV