बैंक से ऋण चुकता करने का झांसा देकर ठग लिये डेढ़ लाख
बड़गड़ निवासी रामभुवन ने की कलेक्टर से शिकायत

बड़गड़,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के बड़गड़ गांव के निवासी रामभुवन बैस पिता रूद्र प्रसाद वैस द्वारा २०१६-१७ में यूनियन बैंक शाखा संजयनगर से तीन लाख रूपये का केसीसी ऋण स्वीकृत हुआ था। उसी दौरान खटखरी गांव के निवासी अनिल विश्वकर्मा उर्फ बबलू विश्वकर्मा पिता सुखदेव विश्वकर्मा द्वारा ०२ जनवरी २०१७ को डेढ़ लाख रूपये यह कहकर ले लिये कि अब तुम्हे कर्ज के पैसे जमा नहीं करने पड़ेंगे। पीड़ित को १ लाख २० हजार रूपये प्राप्त हुये तीस हजार रूपये बैंक में जमा हैं। पीड़ित ने बताया कि चार पांच साल से बैंक द्वारा लगातार ऋण चुकाने का नोटिस भेजा जा रहा है। पीड़ित रामभुवन ने बताय कि जब उसने अनिल विश्वकर्मा से कहा कि बैंक द्वारा ऋण चुकाने हेतु नोटिस भेजा जा रहा है मेरा पैसा वापस कर दो तो कुछ दिनों तक देने की बात कही परन्तु चार पांच साल बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा पैस वापस नहीं किया गया। यहां तक की जब पीड़ित अनिल विश्वकर्मा के घर जाता है तो वह उसे नहीं मिलता और ना ही फोन पर बात करता है।
पीड़ित रामभुवन बैस ने बीते दिनों जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपते हुये न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित रामभुवन ने बताया कि बैंक द्वारा ऋण जमा करने के लिए लगातार नोटिस दी जा रही है यदि ऋण नहीं जमा किया गया तो घर की कुड़की बैंक द्वारा कर ली जायेगी जिससे वह रोड पर आ जायेगा।