अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सुहासिनी संघ द्वारा आवासीय परिसर की महिलाओं हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में संचालित स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ द्वारा समय-समय पर विंध्यनगर आवासीय परिसर तथा परियोजना के आस-पास के ग्रामों में रहने वाली महिलाओं/बालिकाओं के समग्र विकाश एवं उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते है । इसी शृंखला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में दिनांक 06-03-2023 को सुहासिनी संघ कार्यालय परिसर में परियोजना की आवासीय महिलाओं हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में डॉ. हेमा उराव, स्त्रीरोग (वरिष्ठ विशेषज्ञ), विंध्य चिकित्सालय ने स्त्री रोगो से संबन्धित विशेष व्याख्यान दिया । इस अवसर डॉ. उराव ने उपस्थित प्रतिभागी महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करते हुये समय-समय पर होने वाले शारीरिक बदलाओं के कारण होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुये उनसे निजात पाने के उपाय बताये ।
इस कार्यक्रम में सुहासिनी संघ की सदस्याओं, पदाधिकारियों एवं आवासीय परिसर की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । यह समस्त कार्यक्रम अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोत्स्वनी नायक की मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर श्रीमती नायक महोदया ने उपस्थित प्रतिभागी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं रंगो के पर्व होली की शुभकामनायें एवं बधाई दी ।