मध्य प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल में महिला संविदा कर्मियों हेतु महिला दिवस का आयोजन

 

वैढ़न,सिंगरौली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एनटीपीसी विंध्याचल में एक अनूठी पहल करते हुये उमंग भवन में, दिनांक 06-03-2023 को परियोजना में यूपीएल एवं विभिन्न माध्यमों से कार्य करने वाली महिला संविदा कर्मियों हेतु उत्साह एवं उमंग के साथ महिला दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर डा. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ विशेषज्ञ (नेत्र चिकित्सा), चिकित्सालय विंध्यनगर ने कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याएँ एवं उनका समाधान तथा समग्र व्यक्तित्व विकाश विषय पर व्याख्यान देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को रोजमर्रा के काम-काज में आने वाली समस्याओं एवं शारीरिक व मानसिक बीमारियों/ परेशानियों से लड़ने हेतु महत्वपूर्ण तरीके बताए। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओ को डा. वर्तिका कुलश्रेष्ठ ने विभिन्न प्रकार के प्रेरक वीडियो एवं प्रसंगों के माध्यम से छोटी-बड़ी समस्याओं से निजात पाने के सरल तरीके बताए। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियो को रोज बर्ड से सम्मानित किया गया तथा स्वल्पाहार के पैकेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 170 महिलाओ ने भाग लिया, इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रतिभागी महिलाओं में काफी उत्साहित एवं सकारात्मक प्रसन्नता का भाव दिखाई दिया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV